दस हजार रूपये से दस करोड़ रूपये: निप्पन इंडिया ग्रोथ फण्ड

Mutual Fund Calculator: जी हाँ आज हम ऐसे फण्ड की बात करने वाले हैं जिसमे अगर आपने 25 साल पहले एसआईपी के ज़रिए हर महीने 10,000 रुपये का निवेश किया होता, तो वह निवेश 10 करोड़ रुपये से ज़्यादा हो जाता। निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड एक ऐसा फण्ड हैं जिसने लगातार बहुत ही अच्छा रिटर्न दिया हैं और साथ ही निवेशकों को मालामाल बनाया हैं निफ़्टी की तुलना में निप्पन ग्रोथ इंडिया फंड ने बहुत बेहतर रिटर्न दिया हैं आइये कुछ और विस्तार समझने को कोशिश करते हैं

निप्पन इंडिया ग्रोथ फण्ड (Nippon India Growth Fund)

यह फंड विशेष रूप से उन निवेशकों के लिए डिज़ाइन किया गया है जो लंबी अवधि के लिए निवेश करके एक अच्छे रिटर्न की तलाश कर रहे हैं। ये फण्ड अक्टूबर 1995 में लांच हुआ था तब से इस फंड ने साल दर साल बेहतरीन रिटर्न दिया हैं यह म्यूच्यूअल फंड लगभग 96 प्रतिशत भारतीय इक्विटी में लगता हैं जिसमे की लगभग 44 प्रतिशत केवल मिड कैप में लगता है। जैसा की आपको पता है मिड कैप कंपनियों में रिटर्न ज्यादा मिलने की उम्मीद रहती है। Mutual Fund

नीचे दी गयी टेबल से आपको अच्छे से समझ आएगा की साल दर साल इस फंड का कैसा रिटर्न रहा है

Period Invested for₹10,000 Invested onLatest ValueAbsolute Returnsवार्षिक रिटर्न Category Avg
1 सप्ताह वर्ष14-Oct-24₹9,780.50-2.20%-1.11%
1 महीना20-Sep-24₹9,757.60-2.42%-1.63%
3 महीना19-Jul-24₹10,623.406.23%5.85%
6 महीना19-Apr-24₹12,466.1024.66%22.93%
YTD01-Jan-24₹12,823.3028.23%31.74%
1 वर्ष20-Oct-23₹15,000.9050.01%49.68%48.49%
2 वर्ष21-Oct-22₹19,390.7093.91%39.19%34.72%
3 वर्ष21-Oct-21₹19,756.0097.56%25.45%22.18%
5 वर्ष18-Oct-19₹38,086.30280.86%30.57%27.79%
10 वर्ष21-Oct-14₹58,652.50486.52%19.33%18.54%
प्रारम्भ से08-Oct-95₹4,138,695.0041,286.95%23.04%0.00%
Source: Moneycontrol

तो आप ऊपर दी गयी टेबल समझ पा रहे होंगे की एक वर्ष का रिटर्न लगभग पचास प्रतिशत है यदि इस फंड की शुरुआत से देखें तो इस म्यूच्यूअल फंड ने लगभग 23 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। जो की बहुत ही शानदार हैं।

दस हजार रूपये से दस करोड़

अगर इस हिसाब से आपने 25 साल पहले से 10000 की सिप की होती तो जैसे की आप देख पा रहे होंगे इस फंड की शुरुआत से 23 प्रतिशत का रिटर्न है। यदि हमें 21 प्रतिशत का रिटर्न भी माने तो आपका अमाउंट लगभग 10,5300474 हो जाता है । जो की दस करोड़ से भी ज्यादा है।

इस फंड की क्रिसिल रेटिंग 4 है साथ ही यह एक ऐसा फंड है जिसने लगातार साल दर साल बेहतरीन रिटर्न दिया है लेकिन यहाँ ध्यान रखने वाली बात यह है की आपको सिप की क़िस्त लगातार हर महीने जमा करनी है और लम्बे समय तक। क्योंकि कम्पाउंडिंग का फायदा आपको तभी मिलेगा जब आप लम्बे समय तक पैसा लगते रहेंगे।

इस फंड के मैनेजर रुपेश पटेल और संजय दोषी हैं उम्मीद करता हूँ की यह आर्टिकल आपके बहुत काम आएगा।

Mutual Fund | What is Mutual Fund | Mutual Fund Calculator | how to earn 10 crore |

Leave a Comment